दूसरे बच्चे को लेकर हुआ ऐश्वर्या और सास जया बच्चन मे झगडा

0
बच्चन परिवार लंबे समय से विवादों से जुड़ी हुई है कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर काफी चर्चे हुए तो अभी ऐसी बाते सुनने मे आ रहीं हैं कि ऐश्वर्या बच्चन और जया बच्चन मे दूसरे बच्चे को लेकर झगड़े चल रहे है |

दूसरे बच्चे को लेकर हुआ ऐश्वर्या और सास जया बच्चन मे झगडा

दूसरे बच्चे को लेकर हुआ ऐश्वर्या और सास जया बच्चन मे झगडा

कुछ समय से ऐसी खबर आ रही है कि कैसे ऐश्वर्या कि अपनी सास जया और ननद श्वेता के साथ बिल्कुल नहीं बनती कुछ जगहों पर जया और ननद श्वेता ने ऐश्वर्या को इग्नोर किया तो कुछ जगहों पर ऐश्वर्या ने जया और श्वेता को नजरंदाज किया | आखिर इसका कारण क्या है ? कि बच्चन परिवार में आपस में नही बनती इसके कई सारे केसेस सामने आ रहे है जिसमे बताया जा रहा है कि उनमें प्रॉपर्टी को लेकर झगड़े है जिनमें अमिताभ बच्चन श्वेता बच्चन को प्रॉपर्टी कि आधी से आधी प्रॉपर्टी दे रहे जिससे एश्वर्या और श्वेता के बीच नही बनती |


तो कुछ केस में श्वेता लंबे समय से उनके मा के घर रह रही है जिसके कारण उनकी सास से ऐश्वर्या कि नहीं बनती है | अभी एक ऐसा खबर आ रहीं है कि ऐश्वर्या सेकंड बेबी प्लान नहीं कर रही है जिसके कारण सास जया और ननद श्वेता मे झगड़े है | आपको बता दे कि ननद श्वेता और सास दोनों के दो दो बच्चे है और वो चाहते है कि ऐश्वर्या कि भी दो बच्चे हो एक लड़का और एक लड़की | यहां तक कि अभिषेक ने भी कुछ इंटरव्यू मे बताया है कि वे भी दो बच्चे चाहते है एक जो उनकी मा कि तरह सुंदर दिखे और दूसरी उनके जैसे हों |

Image source - instagram

ऐश्वर्या कि अभी एक ही बच्ची है आराध्य और जिस समय आराध्या पैदा हुई उस समय उनकी उम्र 38 थी और अभी के समय उन्हे बच्चे पैदा करना बहुत मुश्किल है | लेकिन जब ऐश्वर्या ने ऐसा नहीं किया तो उनके बीच झगड़े शुरू हो गए | लेकिन ये सिर्फ रिपोर्ट्स कि बात है इसमें कितनी सच्चाई है पता नही है | आपको बता दे कि बच्चन फैमिली बहुत ट्रेडिशनल और प्रोग्रेसिव है और अमिताभ बच्चन लड़का लड़की मे भेदभाव नहीं करते है | यह तक वे अभिशेक और श्वेता को भी बराबर प्रॉपर्टी देंगे | लेकिन यह मान लेना कि दूसरे बेबी को लेकर उनमें झगडा है यह एक गलत धारणा हो सकती है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)