Srikanth Bolla : कौन है ये सख्श जिनके ऊपर बनाई है राजकुमार राव ने बायोपिक

0
श्रीकांत बोल्ला बचपन से हि एक नेत्रहीन बालक थे लेकीन अपने नेत्रहीनता को उन्होंने अपनी सफलता के आगे आड़े नहीं दिया और नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने करोड़ों की कम्पनी खड़ी कर दी और कई सारे पुरस्कारों सम्मानित हुए | उनकी इन्हीं सफलता और कठोर कठिनाइयों का सामना करते हुए कैसे उन्होंने सफलता हासिल कि इसी के ऊपर बॉलीवुड उनके ऊपर बायोपिक बना रहा है जिसमे राजकुमार राव और ज्योथिका जैसे दिग्गज कलाकार है |

Srikanth Bolla : कौन है ये सख्श जिनके ऊपर बनाई है राजकुमार राव ने बायोपिक
Image source - pinkvilla

Srikanth bolla achivement & education

श्रीकांत बोल्ला हैदराबाद स्थित कंपनी बोलैंट इंडस्ट्रीज के सीईओ और संस्थापक हैं | उन्होंने 23 साल कि उम्र में हीं 50 करोड़ कि कंपनी खड़ी कर दी थी जिसमे उन्होंने अपने जैसे नेत्रहीन लोगो को नौकरी दी | उन्होंने अपनी Education गांव से शुरू कि लेकिन गांव में उनकी नेत्रहीनता के कारण उन्हें अक्सर पीछे बिठाया जाता था लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने शहर जाकर पदाई कि हाई स्कूल परीक्षा में 90% से पास हुए और 12 वी कि परीक्षा मे 98% से साइंस सब्जेक्ट के साथ पास हुए | इसके अलावा उन्होंने MIT अमेरिका से अपनी ग्रेड्यूशन कि जहां के वे पहले नेत्रहीन छात्र थे |


Srikanth bolla biopic movie

Srikanth bolla ऐसे व्यक्ति है जो हमे सिखाते है कि अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून है तो दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं | श्रीकांत कि इन्हीं कठोर भरे जीवन और उनकी सफलता के ऊपर बॉलीवुड ने SRIKANTH नाम से एक बायोपिक बनाई है जिसका ट्रेलर आ गया हैं और फिल्म 10 मई को रिलीज होगी | जिसमे Srikanth का किरदार जाने माने अभिनेता राजकुमार राव निभा रहे जिसमे ज्योथिका भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी |

Image source - Mumbai mirror

इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी निर्देशन और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस किए है फिल्म का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)