महादेव बेटिंग एप के केस में फेमस एक्टर यूट्यूबर और बॉडीबिल्डर इन्फ्लुएंसर शाहिल खान को 1800KM तक पीछा करने के बाद पुलिस ने पकड़ा |
Sahil Khan arrested by Mumbai Police in Raipur
शहिल खान का महादेव बेटिंग एप केस में बेल रिजेक्ट होने के कारण वे पुलिस से पीछा छुड़ाकर इधर उधर भाग रहे थे लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर में होटल से चेकआउट करते हुए पुलिस ने पकड़ा | शहिल खान ने पुलिस को 70 घंटो में 1800KM को दौड़ाया | 24 अप्रैल को केस में बेल रिजेक्ट होने के बाद शहिल खान महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक हैदराबाद और रायपुर तक भागा फिर उनको मुम्बई पुलिस ने पकड़ा |
Image source - instagram |
मुम्बई में उन्हे पुलिस कस्टडी में लाया गया जहां से एक विडिओ निकलकर सामने आई जिसमे शहिल खान मुस्कुराते हुए शूट बूट मे पुलिस के साथ चलते नजर आ रहे है | इस विडिओ से कुछ लोग शहिल खान पर बहुत ज्यादा भड़के है और उन्हे बोल रहे हैं कि पुलिस कस्टडी में होते हुऐ भी अंबानी कि शादी मे जा रहा है ऐसे तैयार हुआ है |
शहिल खान का दावा है कि वे सिर्फ महादेव बेटिंग एप प्रोमोट करते है और उन्हें प्रोमोट करने के लिए हर महीने 3 लाख रुपए मिलते है | इसके अलावा पुलिस को मिले सबूत के अनुसार Line Book 24/7 में पार्टनर है और एप के जरिए इल्लीगल एक्टिविटी करते है | उन्हे 1 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है |