रणवीर कपूर और कपिल शर्मा जा सकते है जेल साहिल खान कि गिरफ्तारी ने फंसाया दोनों बॉलीवुड अभिनेताओं को , इन दोनों के अलावा और 18 बॉलीवुड सेलब्रिटीज भी जा सकते हैं जेल |
रणवीर कपूर और कपिल शर्मा जाएंगे जेल ? साहिल खान कि गिरफ्तारी ने फंसाया इन सारे सेलेब्रिटी को !
कुछ दिनों पहले साहिल खान को मुंबई पुलिस ने 1800KM दौड़ाकर रायपुर मे पकड़ा था जहां वे होटल से चेकआउट करते समय पकड़े गए थे | साहिल खान को जिस केस में पुलिस ने पकड़ा है उस केस में 18 और बॉलीवुड सेलि्रिटीज शामिल है |
आपको बता दें कि पुलिस ने साहिल खान को महदेव बेटिंग एप के केस में मुम्बई पुलिस ने पकड़ा था जहां वे इस एप मे पैसे इन्वेस्ट करने के साथ इस ऐप को बॉलीवुड सेलिब्रिटी के द्वारा प्रमोट करवाना था | इस महादेव बेटिंग एप के केस में रणवीर कपूर ,श्रद्धा कपूर ,उमा कुरैशी ,कपिल शर्मा ,तमन्ना भाटिया ,संजय दत्त जैसे सेलेब्रिटी शामिल है | इसके अलाव कपिल शर्मा ने तो इस एप इवेंट में परफॉर्मेंस भी किया था जिसके कारण उनके लिए खतरा और भी बड़ गया है |
बताया जा रहा है कि महादेव बेटिंग एप ने जितने भी पैसे इन कलाकारों को दिया है वे सभी पैसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में आता है जो इल्लीगल तरीके से कमाया गया है | इस केस में इन सारे celebrities को ED ने समन किया हुआ है और इनसे पूछताछ कर रहीं है लेकिन इन सारे सेलेब्रिटी ने ED से समय मांग रही है और अपने आप को व्यस्त बता रहीं है | आपको बता दें कि यह केस 15 हजार करोड़ का है |